स्पोर्ट्स डेस्क- साल 2019 में वनडे का वर्ल्ड कप भी खेला जाना है जिसकी तैयारी में दुनियाभर की क्रिकेट टीम लगी हुई हैं, और अब वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है जिसे देखते हुए दिग्गज क्रिकेटर अब वर्ल्ड चैंपियन कौन बनेगा इसकी भविष्यवाणी भी करने लगे हैं.
अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नए असिस्टेंट कोच की घोषणा की, और रिकी पोटिंग को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी, अब रिकी पोंटिंग ने आगामी वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार कौन सी टीम है इसकी भविष्यवाणी भी कर दी है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड कप में क्या स्थिति होगी इसके बारे में भी बताया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट में रिकी पोंटिंग ने कहा है कि बेशक मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार है, लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम से जुड़ जाने के बाद.
रिकी पोटिंग ने आगे कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं टीम का असिस्टेंट कोच बन गया हूं इसलिए कह रहा हूं, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जुड़ जाएंगे तो अपनी टीम भी मजबूत नजर आने लगेगी, और वैसे भी इंग्लैंड के हालात हमारे खलाड़ियों के अनुकूल होंगे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पास भी अपने खिताब को बचाने का मौका होगा.