Riddhi Display IPO Listing: डिस्प्ले काउंटर, किचन अप्लायंसेज और रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी रिद्धि डिस्प्ले के शेयर आज BSE SME मार्केट में काफी डिस्काउंट पर आए. इसके IPO को इन्वेस्टर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और कुल कीमत से चार गुना ज्यादा बोलियां मिलीं. IPO के तहत शेयर ₹100 की कीमत पर जारी किए गए थे.

आज, यह BSE SME मार्केट में ₹80.00 पर आया, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला; इसके बजाय, उनका कैपिटल 20% कम हो गया. जब शेयर और गिरे तो IPO इन्वेस्टर्स को और झटका लगा.

यह ₹76.00 (रिद्धि डिस्प्ले शेयर प्राइस) के लोअर सर्किट पर गिर गया, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स को अब 24% का नुकसान हो रहा है. चूंकि लॉट साइज़ 1,200 शेयर था, इसलिए IPO इन्वेस्टर्स को हर लॉट पर कम से कम ₹28,800 का नुकसान हो रहा है.

रिद्धि डिस्प्ले IPO से मिली रकम कैसे खर्च होगी?

रिद्धि डिस्प्ले का ₹24.68 करोड़ का IPO 8-10 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को इन्वेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 4.91 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिज़र्व हिस्सा 2.19 गुना (एक्स-एंकर) सब्सक्राइब हुआ, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिज़र्व हिस्सा 1.92 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व हिस्सा 7.95 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इस IPO के तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले 24,68,400 नए शेयर जारी किए गए. इन शेयर्स से जुटाए गए फंड में से ₹4.97 करोड़ का इस्तेमाल इंटीरियर के काम और लखनऊ में मैन्युफैक्चरिंग-असेंबली यूनिट लगाने के लिए नए इक्विपमेंट खरीदने में, ₹3.79 करोड़ का इस्तेमाल राजकोट में मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड करने के लिए नए इक्विपमेंट, सॉफ्टवेयर और मशीनरी खरीदने में, ₹1.43 करोड़ का इस्तेमाल राजकोट में शोरूम खोलने में, ₹9.74 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों के लिए और बाकी रकम आम कॉर्पोरेट कामों पर खर्च की जाएगी.

ऋद्धि डिस्प्ले के बारे में

2006 में शुरू हुई, ऋद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट डिस्प्ले काउंटर, किचन इक्विपमेंट और रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट बनाती है. इसका फोकस रिटेल, एडवरटाइजिंग और एग्जीबिशन जैसी इंडस्ट्रीज़ पर है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गोंडल, गुजरात में है. कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ लगातार मजबूत हुई है. फाइनेंशियल ईयर 2023 में इसे ₹21 लाख का नेट प्रॉफ़िट हुआ था, जो अगले फाइनेंशियल ईयर 2024 में बढ़कर ₹2.02 करोड़ और फाइनेंशियल ईयर 2025 में ₹4.14 करोड़ पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 19% से ज़्यादा की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी और ₹24,630.63 करोड़ पर पहुंच गई.

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2025 में कंपनी ने ₹2.00 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹11.23 करोड़ की कुल इनकम कमाई है. जुलाई 2025 के आखिर में कंपनी पर कुल ₹8.63 करोड़ का कर्ज था, जबकि ₹6.19 करोड़ रिजर्व और सरप्लस में पड़े थे.