पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) पर रोल लगा दिया गया था. वहीं, अब हाल ही में फिल्म की को-एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने फिल्म की रिलीज न होने पर अपनी चुप्पी तोड़ दिया है.

बता दें कि हेशा चिमाह (Hesha Chimah) के साथ बातचीत में रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) से पूछा गया कि आप फिल्म की रिलीज पर लगी रोक से आप निराश हैं. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया – “नहीं, यह हमारी समझ से परे है. मैं अपने देश के साथ खड़ी हूं. यह सबसे महत्वपूर्ण है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी दे सकती हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं, मैं नहीं कर सकती. सब कुछ अलग-अलग चरणों में है… मैं करना चाहती हूं, लेकिन मैं नहीं कर सकती.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) के साथ काम करने के लिए एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. ये तब हुआ जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर किया, जहां कई लोगों ने उन पर “दोहरे चेहरे” का आरोप लगाया, और एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करते हुए हमले की निंदा करने की उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

बता दें कि फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) से फवाद खान (Fawad Khan) बॉलीवुड में लंबे समय बाद वापसी करने वाले थे. ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम हमले के बाद इसे भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया. इसके बाद सरकार ने सीमा पार से बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.