हाल ही में हुए महाराष्ट्र के चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब समाजवादी पार्टी (SP) नेता अबु आजमी ने शनिवार को एमवीए से अलग होने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में चल रहे विधानमंडल के दौरान सपा के फैसले पर शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सपा को बीजेपी (BJP) का बी-टीम बताया है. उन्होनें कहा कि अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे है लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता बीजेपी का काम कर रहे है.

Maharshtra: शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक बनेंगे मंत्री, 5 नए चेहरों को मौका, देखे मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची

दरअसल 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी के अवसर पर शिवसेना (UBT) ने अखबार में विज्ञापन छपवाकर बधाई दी थी. उद्धव ठाकरे के करीबी माने जानें वाले मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया था, जिससे अबु आजमी नाराज हो गए और कहा कि भाजपा और शिवसेना (UBT) में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई दी. उद्धव के करीबी ने सोशल मीडिया पर मस्जिद ढहाए जाने की तारीफ की. हम एमवीए से अलग हो रहे हैं.

हिंदुत्व के बाद इल्तिजा मुफ्ती का एक और बयान, एक्स पर पोस्ट कर बोली- अल्पसंख्यकों को मारने हो रहा हिंदू धर्म का इस्तेमाल…
अबु आजमी ने मिलिंद नार्वेकर के इस पोस्ट को लेकर कहा कि अगर MVA में कोई इस तरह की बात कर सकता है, तो उसमें और बीजेपी में क्या फर्क रह गया? हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें? आजमी ने इसके बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि सपा अकेले चल लेगी, लेकिन शिवसेना बीजेपी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हमें गवारा नहीं. समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी.

T raja On Iltija Mufti: इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व वाले बयान पर भड़के टी राजा, बोले-तुरंत करो गिरफ्तार

अबु आजमी के जवाब पर रविवार को आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहता. अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता भाजपा की मदद करते हैं. उनकी बी-टीम बनकर काम करते हैं.

Maharashtra: बैलेट से हो दोबारा चुनाव नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा, संजय राउत के विधायक भाई बोले- अब दूध का दूध और पानी का पानी होने दो

अबु आजमी बोले- बाबरी मस्जिद ढहाने में संविधान को नहीं माना गया अबु आजमी ने 6 दिसंबर को बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कहा था- ’हम खुद को बहुत खुशनसीब मानते हैं कि हम बाबासाहेब के बनाए संविधान पर चलते हैं. हालांकि बाबरी मस्जिद के मामले में संविधान को नहीं माना गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें