प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। आज गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के पसीने छूट जायेंगे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 1960 की इंडस वॉटर ट्रीटी की बारीकियों का ज़िक्र किया और इशारों-इशारों में यह जता दिया कि भारत अब पुराने समझौतों से बाहर निकलने को तैयार है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘1960 में जो इंडस वॉटर ट्रीटी हुआ था, अगर उसकी बारीकी में जाएंगे तो चौंक जाएंगे। उसमें यह तक तय किया गया था कि जम्मू-कश्मीर में जो डैम बने हैं, उनकी सफाई भी नहीं की जाएगी। 60 साल तक डैम के गेट तक नहीं खोले गए।’

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘अभी तो मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है… अभी तो सिर्फ यह कहा है कि इस संधि को ‘अबेयन्स’ (ठंडे बस्ते) में रखा है। इसमें ही वहां पसीना छूट रहा है। अभी तो हम सिर्फ डैम के गेट खोल कर कचड़ा निकाल रहे हैं… इतने में ही वहां बाढ़ आ जाती है।’

BSF के अग्नि पोस्ट का नाम होगा ‘सिंदूर’… ऑपरेशन सिंदूर पर बीएसएफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आतंकी लॉन्च पैड उड़ाने का नया वीडियो जारी किया, कहा- ऑपरेशन अब भी जारी  

विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील

पीएम ने अपने सम्बोधन में देशवासियों से विदेशी सामानों के बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, देशवासी अपने घरो में विदेशी सामानों की लिस्ट बनाएं और उनका बहिष्कार करें। पीएम ने कहा कि, हमें अपने स्वदेशी ब्रांड्स पर गर्व होना चाहिए।

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो किया, 5,536 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया

सरदार पटेल का किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा, 1947 में मां भर्ती के तीन टुकड़े किये गए। एक टुकड़ा पाक ने हड़प लिया। उस वक्त अगर सरदार आपटेल की बात मान ली गई होती तो अच्छा होता। उसी वक्त आतंकवाद का खात्मा हो जाता।

कोरोना से 10 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, देश में एक्टिव केस 1045 के पार, एक हफ्ते में सामने आए 787 नए मामले

ये कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं…

पीएम ने कहा कि 6 मई की रात जो लोग पाक में मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।

दिल-दिमाग दहला देगी ये कहानीः दंपति पर हथौड़े से वार कर पति का किया मर्डर, फिर खून से लथपथ पत्नी का किया रेप, हैवानियत की सारी हदें हुई पार

पाक ने भेजे सैन्य प्रशिक्षित आतंकी

पीएम ने इसी के साथ पाक पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पाक ने सैन्य प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में भेजा और निर्दोषों को मारा। जिसे जहां मौका मिला, वहां निर्दोषों को मारा। इसी के चलते ऑपरेशन सिंदूर किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m