सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आरंग स्थित निजी स्कूल राधा कृष्ण विद्या मंदिर में शिक्षा के अधिकार के तहत नव प्रवेशित विद्यार्थियों को स्कूल से निकाले जाने का मामला सामने आया है. 25 से ज़्यादा विद्यार्थियों को प्रवेश के बाद निकाल दिया गया है, जिसके बाद से प्रभावित बच्चों के पालक एसडीएम और नोडल आधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.

स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि स्कूल समिति के फैसले के अनुसार आरटीई के तहत प्रवेशित 25 बच्चों को निकाला गया है. हमारे यहां पहली कक्षा में विद्यार्थी नहीं आए हैं, इसलिए प्रवेश नहीं दे रहे हैं. जितेंद्र जलक्षत्री ने बताया कि मेरा बच्चे ने भी प्रवेश भी ले लिया था. दो दिन तक पढ़ाई किया, लेकिन अब निकाल दिया गया है. वजह पूछने पर बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से पैसा नहीं मिलता है. वहीं सिंगल मदर प्रतिमा पॉल ने बताया कि प्राचार्य ने कहा कि फार्म में त्रुटि है, इसलिए आपके बच्चे का प्रवेश निरस्त कर रहे हैं.

अब पीड़ित पालक स्कूल के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय नोडल अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं. नोडल अधिकारी सरोजनी केरकेटा ने बताया कि स्कूल ने नहीं आरटाई पोर्टल में एंट्री पाइंट दिया था, जिसके अनुसार उनको 50 सीट अलाट किया गया है. बच्चों का पढ़ाई को कोई प्रभावित नहीं कर सकता है. प्रभावित करने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल ने ग़लत जानकारी एंट्री की है. सीट का एलॉट नियमानुसार हुआ है. स्कूल को प्रवेश देने के लिए लेटर लिखा गया है. और जरूरी हुई तो उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक