Rinku Singh B’day : भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का आज यानी 12 अक्टूबर को 27 साल के हो चुकें है. हाल में एशिया कप 2025 के फाइनल मैच का विनिंग शॉट हो या आईपीएल 2023 में गेंदबाज यश दयाल को 6,6,6,6,6 मारना, हर बार क्रिकेटर रिंकू ने अपने बल्ले से कमाल किया है. आज बॉलिवुड के किंग खान से लेकर क्रिकेट को पसंद करने वाले रिंकू के फैन हैं. लेकिन क्रिकेट में बड़ा नाम बनाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.

पिता सिलेंडर हॉकर का करते थे काम, भाई चलाते थे ऑटो

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले. वह पांच भाई-बहन हैं. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. उनके पिता एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे और एक भाई ऑटो चलाते हैं. बचपन के दिनों में रिंकू को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने सपनों को हकीकत में तबदील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Rinku Singh B’day : कैसे हुई क्रिकेट की शुरुआत

साल 2013 में रिंकू का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में हुआ और दो साल बाद उन्हें अंडर-19 टीम में भी जगह मिली. उनकी पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में हुई. मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित एक कैंप में उन्होंने 31 गेंदों में 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसने सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा, 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.

रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में मौका दिया. शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी की तरह रिंकू भी टीम के लिए एक नया लेकिन उम्मीदभरा नाम थे. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने उन्हें 2017 आईपीएल में 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.

2018 की नीलामी में रिंकू की कीमत चार गुना बढ़ गई और KKR ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 80 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि शुरुआती सीज़न में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने केवल 4 मैचों में 29 रन बनाए, लेकिन KKR ने उनके प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में बनाए रखा.

LSG के खिलाफ खेली थी यादगार पारी

साल 2022 में KKR ने रिंकू को ज्यादा मौके दिए और उन्होंने उन मौकों का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 172 रन बनाए और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 15 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने मैच को रोमांचक बना दिया था. भले ही टीम 2 रनों से हार गई, लेकिन रिंकू की पारी यादगार रही.

2023 में उड़ाई थी गेंदबाज की नींद 

रिंकू का असली चमकने का समय 2023 के सीजन में आया, जब उन्होंने टीम के स्टार फिनिशर आंद्रे रसेल का बोझ अपने कंधों पर उठा लिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू ने यश दयाल की आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने पंजाब और चेन्नई के खिलाफ भी शानदार फिनिशिंग दिखाई. इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह मिली. जहां रिंकू ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर खुद को भारत का नया “फिनिशर” साबित किया.

Rinku Singh B’day : क्या है गॉड्स प्लान टैटू की कहानी  

रिंकू सिंह ने अपने बाएं हाथ पर ‘गॉड्स प्लान’ नाम का एक टैटू बनवाया है. टैटू के चारो तरफ सूरज की किरणों को दिखाया गया है. जिसे उन्होंने प्रेरणा बताया है. बीसीसीआई की तरफ से साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि अब सबको पता चल चुका है. मेरा एक ‘गॉड्स प्लान’ है. जिसे मैंने गुदवा लिया है. इसको गुदवाए मुझे अभी कुछ सप्ताह ही हुए हैं. कुछ लोग मुझे इस नाम से भी जानते हैं. इसलिए मैंने यह टैटू बनवाने के बारे में सोचा. मैंने शब्दों के चारों ओर एक सूरज भी बनवाया है.

आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यही मुख्य बात है. यह उन पांच छक्कों से प्रेरित है जो मैंने (दयाल के खिलाफ) लगाए थे. दो कवर क्षेत्र में, दो सीधे और एक लेग साइड में. उस पारी के बाद से मेरी जिंदगी बदल गई. लोगों को मेरे बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ने लगी. टैटू के पीछे की यही प्रेरणा है.’

चर्चा में क्यों ?

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर हाल ही में सामने आई. उन्हें दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी-कंपनी के नाम पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने रिंकू सिंह को धमकी देने वाले आरोपी से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि रिंकू सिंह के इवेंट मैनेजर को एक धमकी भरा ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दिवंगत एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद से पूछताछ की. पूछताछ में उसने माना कि उसने ही रिंकू सिंह के मैनेजर को धमकी भेजी थी.