Asia Cup 2025, Rinku Singh: टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल अदा करने वाले रिंकू सिंह के साथ यूपी टी20 लीग के 5वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया. वो स्पिन के सामने फ्लॉप रहे.

Asia Cup 2025, Rinku Singh: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. रिंकू सिंह का नाम सबसे आखिर में आया. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर जब टीम का ऐलान कर रहे थे तो सबसे पहले कप्तान सूर्या का नाम लिया फिर शुभमन गिल जिन्हें उप कप्तान चुना गया है. इसके बाद सबकी नजर रिंकू सिंह के नाम पर थी, जो सबसे आखिर में आया. एशिया कप की टीम में जगह पाने के कुछ घंटों के बाद ही रिंकू सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि एक 20 साल का लड़का उन पर भारी पड़ जाएगा.
रिंकू सिंह इस वक्त लखनऊ में हैं. वहां वो UP T20 League खेल रहे हैं और मेरठ मैवरिक्स के कप्तान हैं. सीजन का पहला मैच जीतने वाली ये टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी थी. उसके सामने लखनऊ फाल्कंस थी. पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की बैटिंग नहीं आई, लेकिन लखनऊ फाल्कंस के सामने इस मुकाबले में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब रिंकू सिंह ने निराश किया.
रिंकू सिंह के साथ क्या हुआ?
रिंकू सिंह को 20 साल के एक स्पिनर पर्व सिंह ने अपनी फिरकी में फंसाया. रिंकू के साथ इतना बुरा हुआ कि वो इस बॉलर के सामने क्रीज पर नाचते दिखे. एक जादुई बॉल पर 20 साल के पर्व सिंह ने रिंकू को चौंकाकर उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. उनके साथ इतना बुरा होते देख फैंस हैरान रह गए. रिंकू सिंह शॉट बॉल मिस कर गए और गेंद सीधा स्टंप में घुस गई.
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
15वें ओवर में हुए क्लीन बोल्ड
रिंकू सिंह की टीम मेरठ मैवरिक्स पहले बैटिंग कर रही थी. 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए. कप्तान रिंकू सिंह 19 बॉल में मुश्किल से 23 रन कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके निकले. छक्के के नाम पर खाता 0 रहा. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद रिंकू सिंह मैदान पर थे. फैंस को उनके बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके उलट. उन्हें पर्व सिंह ने 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. यह नीचे रही थी, जिसे रिंकू मिस कर गए.
खड़ा हुआ ये सवाल
एशिया कप 2025 का आयोजन UAE में हो रहा है. वहां की पिचें भी ज्यादातर स्पिन फ्रेंडली रहने वाली है, ऐसे में रिंकू सिंह का स्पिन के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन कई सवाल खड़े कर गया है. अब देखना होगा रिंकू सिंह अगले मैच में क्या करते हैं. रिंकू बड़ी पारी नहीं खेल पाए इसलिए उनकी टीम को हार मिली. टीम 150 रन बना सकी और लखनऊ फाल्कंस ने 151 रनों का टारगेट 8 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया. पहले 2 मैचों में रिंकू की टीम की ये पहली हार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक