IPL 2024: बस कुछ घंटे और फिर मैदान में चौके-छक्के की बारिश देखने को मिलने वाली है. वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले ही भारत के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गेंदबाजों को सावधान रहने की चेतावनी अपने बल्लेबाजी से दे दी है. रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए हैं. ईडन गार्डन्स में ट्रेनिंग सेशन के दौरान आईपीएल के सबसे मंहगे गेंदबाज की बखिया उधेड़ते नजर आए. रिंकू का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे छक्का जड़ते नजर आए.

बता दें कि रिंकू सिंह अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे कभी भी किसी भी मोड़ में अपने टीम को हारी बाजी जितवाने का माद्दा रखते हैं. रिंकू ऐसा कई बार मैदान में कर भी चुके हैं. रिंकू 17वें आईपीएल सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. तैयारी ऐसी कि उन्होंने प्रैक्टिस मैच में आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया.

दरअसल, सीजन शुरू होने से पहले केकेआर ने अपनी टीम को दो भागों में बांटकर इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले का आयोजन किया. इसमें रिंकू और स्टार्क आमने-सामने हुए. पर्पल और गोल्ड टीम के बीच खेले गए मैच में स्टार्क ने 4 ओवरों में 40 रन खर्च किए. उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली. स्टार्क ने अपने अंतिम ओवर में 20 रन लुटाए. उन्होंने रिंकू के सामने गेंद को छोड़ा ऊपर रखने का प्रयास किया. रिंकू ने इसे फुलटॉस बनाकर स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें