फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा (Rinky Chakma) का 28 फरवरी को निधन हो गया है. त्रिपुरा की 28 साल की गर्वनीय बेटी रिंकी चकमा (Rinky Chakma) ने एक लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी. जिसके बाद 28 फरवरी उनकी मौत हो गई है. उनके निधन से परिवार और उनके प्रशंसकों को गहरा दुःख हुआ है.
रिंकी चकमा (Rinky Chakma) ने कैंसर के साथ लड़ते हुए भी अपने आत्म-विश्वास और साहस का परिचय दिया था, अपने उच्चतम स्तर के एथ्लीटिकिज्म और प्रेमभरे दिल के लिए जानी जाती थी. उन्होंने मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 का खिताब जीता था और अपने प्रेरणादायक संघर्ष के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाई. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
रिंकी चकमा (Rinky Chakma) की मौत की खबर सुनकर त्रिपुरा समुदाय में गहरा शोक है. उनके साथियों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें उनकी यादें और उनकी शौर्यगाथा की स्मृति में याद किया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रिंकी के भाई ने उन्हें एक वीरता की मिसाल बताया और उनकी बहादुरी और संघर्ष को सराहा. उन्होंने कहा कि “मेरी प्यारी बहन, तुम्हारी मुस्कान हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. तुम्हारी लड़ाई और साहस हमें हमेशा प्रेरित करेगा.”
रिंकी चकमा (Rinky Chakma) की असमय मौत के समाचार ने सामाजिक मीडिया पर एक दुखद श्रद्धांजलि की धारा प्रारंभ की है. उनके प्रशंसक और समर्थक उनकी आत्मा को शांति प्राप्ति की कामना कर रहे हैं. रिंकी चकमा की मृत्यु का कारण कैंसर का था, जिसके खिलाफ वे लंबे समय से लड़ रही थीं. उनकी इस लड़ाई में उनके प्रियजनों और उनके प्रशंसकों का साथ हमेशा रहा है. उनकी यादों को श्रद्धांजलि. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
29 साल की उम्र में रिंकी चकमा (Rinky Chakma) के निधन पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया समेत फैंस ने शोक व्यक्त किया है. रिंकी चकमा के निधन की जानकारी मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक