शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से बुरहानपुर सिंधी कपड़ा मार्केट के दंगा पीड़ित दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए तीन करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जिला बुरहानपुर को राशि का संबंधित पीड़ित दुकानदारों को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री से विधायक बुरहानपुर अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में सिंधी कपड़ा मार्केट के प्रतिनिधि मंडल ने दुकानों के निर्माण के लिए शासन से सहायता स्वरूप अनुदान राशि देने की मांग रखी थी।  

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 47 IPS अफसरों के तबादले, 11 जिलों के SP बदले

उल्लेखनीय है कि सिंधी कपड़ा मार्केट बुरहानपुर के अग्नि पीड़ित दुकानदारों को दुकानें दिलाने के लिए विधायक अर्चना चिटनिस निरंतर प्रयासरत थीं। इस निर्णय से बुरहानपुर के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विधायक चिटनिस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर माधुरी पटेल, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारियों ने राशि स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H