नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के एक आरोपी शाहरुख पठान को बीमार पिता से मिलने के लिए 4 घंटे की पैरोल दी गई. आरोपी के घर पहुंचते ही उसका जोरदार स्वागत हुआ. इसका नया वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में शाहरुख पठान को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके की सड़कों पर चलते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी और भारी भीड़ उनके पक्ष में नारे लगा रही है. पैरोल देते समय कोर्ट ने कहा था कि वह राहत देने के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपना रहा है. पठान को केवल अपने बीमार माता-पिता से मिलने की अनुमति है और किसी अन्य व्यक्ति से नहीं. सूत्रों के मुताबिक वीडियो 23 मई का है.
आरोपी ने अपनी पिस्तौल से दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को बनाया था निशाना
आरोपी दंगाई शाहरुख पठान 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों की एक कुख्यात घटना में शामिल था, जिसमें उसे जाफराबाद इलाके में एक पुलिसकर्मी की ओर एक भरी हुई पिस्तौल लहराते हुए पाया गया था. इस मामले में अदालत ने शाहरुख पठान के खिलाफ आरोप तय किए थे, यह देखते हुए कि आरोपी ने अपनी पिस्तौल से दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल (एचसी) दीपक दहिया को निशाना बनाया था. पुलिस के अनुसार, उसकी अवैध बन्दूक, एक 7.65 मिमी की पिस्तौल और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं थी.
ये भी पढ़ें: निमार्णाधीन इमारत का लेंटर गिरा, एक की मौत, कई घायल, इलाके में हो रहे लगातार हादसों से लोगों में दहशत
तिहाड़ जेल में बंद है शाहरुख पठान
न्यायाधीश ने पठान पर आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने की सजा), 148 (घातक हथियार से लैस दंगा), 186 (कर्तव्य के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत आरोप तय किए थे. आईपीसी की धारा 353 (हमला), 307 (हत्या का प्रयास) के साथ धारा 149 (एक सामान्य अपराध के गैर-कानूनी सभा के सदस्य) और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप भी तय किए गए थे. शाहरुख पठान पिछले साल 3 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. दंगों में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक