एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में आए दिन प्रतियोगियों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलती रहती हैं. हाल ही में अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नयनदीप (Nayandeep) पर बाली समेत कई कंटेस्टेंट भड़कते नजर आ रहे हैं.

नयनदीप ने बाली को मारा नाखून
बता दें कि सामने आए शो के प्रोमो की शुरुआत में दिखे जा सकता है कि नयनदीप (Nayandeep) कहते हैं, ‘किसी को मैंने जानबूझ कर कुछ नहीं किया, वहां कितनी जगह थी.’ यह सुन आरुष भोला गुस्से में नयनदीप से कहते हैं, ‘कितनी जगह थीं, तुमने उसे दूसरी बार खींचा था.’ इसके बाद बाली, नयनदीप से कहते हैं, ‘तुम हर चैलेंज बोलते हो की फेयर नहीं होता है, बल्कि तुम खुद फेयर नहीं हो.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
नयनदीप की ये बात सुनकर मनीषा रानी नयनदीप से कहती हैं, ‘यही चीज अगर तुम्हारे साथ हुई होती, तो तुम हंगामा खड़ा कर देते.’ इसके बाद देखने को मिलता है कि बाली और आरुष भोला कहते हैं कि देखो बाली के सीने पर किस तरह से नाखूनों से वार किया गया है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
राइज एंड फॉल शो पर एक नजर
बता दें कि शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रिम हो रहा है. शो में अरबाज पटेल, कीकू शारदा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, नयनदीप रक्षित, पवन सिंह और संगीता फोगाट भी नजर आई थीं. शो से फिलहाल कई लोग बाहर भी हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक