रायपुर। 12वीं कक्षा का अहम पड़ाव पार कर कॉलेज में कदम रखने वाले छात्रों और उनके पालकों के मार्गदर्शन के लिए ‘राइस एंड शाइन विद जया किशोरी’ का आयोजन किया जा रहा है. पान पराग के सौजन्य से लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 एमपी-सीजी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में किया. इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 एमपी-सीजी के एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल और रेसिडेंट एडिटर आशीष तिवारी मौजूद थे.

राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 2 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे.

राइस एंड शाइन विद जया किशोरी का आयोजन पान पराग द्वारा डावरा इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है. पावर्ड बाय एसईसीएल, ⁠सुमित ज्वेलर्स, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, हिन्दुस्तान ग्रुप, सपोर्टेटड बाय अष्टविनायक रिटेलर्स, एसवी एजुकेशन एकेडमी, व्यंकटेश सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल, स्वास्तिक ग्रुप, श्री दानी केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रोटरी रॉयल फाइंडेशन, जीके इलेक्ट्रिक, आरती ग्रुप, व्यास ट्रेवल सर्विसेस, लक्ष्मी मोटर्स और न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम है. आयोजन के रेडियो पार्टनर मॉय एफएम और आउटडोर पार्टनर ग्रेसफुल है.