दिल्ली। एक तरफ कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है तो दूसरी तरफ इसके चलते मियां बीबी जमकर घरों में मारपीट पर आमादा हैं।
दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिसके चलते आयोग को हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ा। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि 69 शिकायतें को केवल ईमेल के जरिये मिली हैं।
आयोग ने बकायदा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसे 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच महिलाओं के खिलाफ विभिन्न अपराधों की 257 शिकायतें मिली हैं। इन 257 शिकायतों में से 69 घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। ये अवधि 21 दिन के लॉकडाउन की है। मियां बीबी के झगड़ों की वजह लाकडाउन को माना जा रहा है। अब आयोग ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 7217735372 पर मैसेज करके आय़ोग को घरेलू हिंसा की जानकारी देने को कहा है।