रायपुर. राजधानी के पंंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के ‘राइज एंड शाइन सीजन 2’ कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा बतौर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में शामिल हुए हैं.
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, हरिभूमि के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विधायक पुरंदर मिश्रा, न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, डायरेक्टर अमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, रेजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी, पॉलिटिकल एडिटर वैभव शिव पांडे और रीजनल सेल्स हेड अमित शिंदे समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद हैं.


ये हैं कार्यक्रम के सहयोगी
न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के इस आयोजन में अष्टविनायक रिटेलर्स, हिंदुस्तान समूह, सुमीत ज्वैलर्स और आईएसबीएम विश्वविद्यालय, एनटीपीसी, स्काई टीएमटी, बालाजी बिल्डर्स, नवकार ज्वैलर्स, निर्माण टीएमटी, पान पराग, रजत बिल्डर्स, शंकराचार्य कॉलेज, बाल्को मेडिकल सेंटर, उर्मिला मेमोरियल अस्पताल, नारायण हेल्थ और वी केयर हॉस्पिटल, न्यू भारत स्वीट्स, व्यास ट्रैवल, शूरवीर टीएमटी, 94.3 माय एफएम, सीपीएस स्कूल, पिंडबलूची, बालाजी स्कूल, कार्डिनल स्कूल, खाटू श्याम ज्योतिष केंद्र, वचन और रिप्ले, हर्ष मीडिया आउटडोर एलइडी पार्टनर, भगवती इंडस्ट्रीज (ख़ुशी आयल) सहयोगी हैं.
यहां देखें लाइव –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें