30 सितंबर 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड पाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ बातें कही है. एक्टर ने ना केवल बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सवाल उठाया है, बल्कि उसपर बयानबाजी करते हुए भारत की इमेज को लेकर बात की है. उनका बयान सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.

‘लॉफिंग बुद्धा’ का कर रहे प्रमोशन

कन्नड़ एक्टर और फिल्म मेकर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को लोगों का खूब प्यार मिला है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. फिल्म के लिए ऋषभ को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इन दिनों आने वाली फिल्म ‘लॉफिंग बुद्धा’ के प्रमोशन में एक्टर बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बातों ही बातों में हिंदी फिल्मों को लेकर ऐसी बात कही दी जो कई लोगों को बुरी जरूर लग सकती है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

हिंदी फिल्मों पर भड़के एक्टर

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में भारत की निगेटिव इमेज पेश किए जानें पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने कहा- ‘इंडियन फिल्म्स, खासतौर पर बॉलीवुड में भारत को खराब तरीके दिखाती है. इन फिल्मों के लिए ग्लोबल इवेंट्स होते हैं और रेड कार्पेट पर लोग पहुंचते हैं. मेरा देश, मेरा राज्य, मेरी भाषा- मेरा गौरव. क्यों न इसे वैश्विक स्तर पर सकारात्मक तरीके से पेश किया जाए, और यही मैं करने की कोशिश करता हूं.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

लेकर आ रहे हैं ‘कातांरा 2’

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) कांतारा के हिट होने के बाद अब इसके दूसरे पार्ट यानी कि ‘कांतारा 2’ (Kantara 2) लेकर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म थियेटर्स में साल 2025 में आ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का चौथा शूटिंग शेड्यूल अगस्त के आखिर में शुरू हो जाएगा. इस फिल्म में एक बार फिर से ऋषभ लीड रोल में होंगे और फिल्म के डायरेक्शन की कमान खुद संभालेंगे बल्कि अजनेश लोकनाथ ही इसका म्यूजिक देंगे.