साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की हाल ही में कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पूरी टीम ने कितनी चुनौतियों का सामना किया है.

ऋषभ शेट्टी का पोस्ट

बता दें कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने इंस्टाग्राम पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) की पूरी टीम के साथ फोटोज शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मेरी निर्देशन टीम को ढेर सारा प्यार। हर फ्रेम और भावना बिल्कुल सही है, आप सभी का शुक्रिया. मुश्किल शेड्यूल, लंबी शूटिंग और अचानक मौसम बदलने जैसी चुनौतियों के बावजूद आपकी मेहनत और टीमवर्क ने सब संभव किया. इस सफर पर मुझे गर्व है. मेरे साथ खड़े रहने और शुभकामनाएं देने वालों का धन्यवाद.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

ऋषभ शेट्टी का हालिया पोस्ट

एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने इससे पहले बताया था कि फिल्म बनाने का असली मजा फैसले लेने में है. उन्होंने सेट की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘शॉट्स देने का रोमांच ही फिल्म का असली मजा है #KantaraChapter1’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्लाइमेक्स की शूटिंग सूजे पैर और थके शरीर के साथ की थी. पैरों की तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘क्लाइमेक्स शूट के दौरान पैर सूज गए थे, शरीर थका था… लेकिन आज लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यह उस दिव्य शक्ति का आशीर्वाद है. सभी का दिल से शुक्रिया.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा एक्टर जयराम (Jayaram), रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) भी हैं. यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में ताबातोड़ कमाई कर रही है.