विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक युवक ऋषभ का सम्पर्क भविष्य बताने वाली यानी एस्ट्रोलॉजर से हुआ. जिसके बाद से ऋषभ गायब है. घर वालो के मुताबिक दो दिन पहले ऋषभ घर से मथुरा जाने के लिए निकले थे. जिसके बाद से उससे कोई सम्पर्क नहीं हुआ है.

लखनऊ के थाना कैसरबाग क्षेत्र में ऋषभ चौधरी कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पद पर नगर निगम में कार्यरत है. वह 86/54, कुर्मी टोला, कटरा मकबूल गंज यदुनाथ सान्याल वार्ड का निवासी है. ऋषभ ने घर पर बताया था कि वह मथुरा जा रहा है, लेकिन पिछले 3 दिनों से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : रिश्ता भी भूल गया दरिंदा! नाबालिग भांजी को अकेला देख मामा की डोली नियत, बनाया हवस का शिकार, फिर…

परिवार को चिंता है कि वह एस्ट्रोलॉजर एप के चक्कर में फंस गया है. परिवार ने ऋषभ के लापता होने की रिपोर्ट थाना कैसरबाग में दर्ज कराई है. पुलिस ऋषभ की तलाश में जुटी हुई है और उनके परिवार के साथ संपर्क में है.