क्रिकेट जगत में जो भी खिलाड़ी जाता है उसकी लाइफ कुछ समय बाद काफी लग्जरियस हो जाती है. भारतीय टीम के खिलाड़ी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. उनकी लग्जरी लाइफ के किससे हर जगह मशहूर है. भारत के खिलाड़ियों के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां और घड़ियां देखने को मिल जाती है. हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंत को किसी ने 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगाया है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को हरियाणा के एक क्रिकेटर ने सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां दिलाने की पेशकश कर ठगा लिया है. इस क्रिकेटर ने पंत के साथ करीब 1.5 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का चूना लगा दिया है. जिसके बाद पंत ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें – आधी रात को कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ अस्पताल पहुंची निरीक्षण टीम के सदस्य ने की पिटाई, आहत डॉक्टरों ने बीएमओ को दिया इस्तीफा…

Rishabh Pant के साथ हुई ठगी

Rishabh Pant के साथ हरियाणा के क्रिकेटर Mrinank Singh ने धोखाधड़ी किया और उन्हें 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगाया है. पंत ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी के साथ मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल साकेत कोर्ट ने पिछले हफ्ते मुंबई की आर्थर रोड जेल को मृणांक सिंह को पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद ये बात सामने आई की मृणांक ने ऋषभ पंत को भी ठगा है. पंत के मैनेजर का कहना है कि पिछले साल फरवरी में 1 करोड़ 63 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है.

मृणांक सिंह को किया गिरफ्तार

बता दें कि Mrinank Singh को इस महीने की शुरुआत में जुहू पुलिस ने 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. ऋषभ पंत इस खिलाड़ी से फ्रैंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज से एक घड़ी खरीदना चाहते थे और उन्होंने इस घड़ी के लिए 36,25,120 रुपए भी दिए थे, इसके अलावा रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपए और दिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने अपनी शिकायत में घड़ियों की कीमत के बारे में जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें – अपरा एकादशी 2022 : व्रत रखने के लिए तन और मन दोनों की शुद्धि आवश्यक, व्यवहार और विचार में संयम रखने से धन, वैभव और यश में होगी वृद्धि…

Rishabh Pant ने की शिकायत

शिकायत में कहा गया है, ‘जनवरी 2021 में, मृणांक ने ऋषभ पंत और मैनेजर सोलंकी को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग आदि खरीदने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया है. उसने कई क्रिकेटरों के संदर्भ दिए जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भी सामान बेचा गया है. उसने पंत और मैनेजर को झूठे वादे किए कि वह उनके लिए अच्छी छूट और बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है.’ मृणांक सिंह की झूठी कहानी पर भरोसा करते हुए ऋषभ पंत ने उससे घड़ियां खरीदने का फैसला किया था.