भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. साल 2017 से डेब्यू करने वाले Rishabh आज दुनिया के टॉप विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और उनका विवाद किसी से छिपा नहीं है.

उर्वशी ने दिया फ्लाइंग किस

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह फ्लाइंग किस दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है – हैप्पी बर्थडे. हालांकि उन्होंने ऋषभ पंत का नाम नहीं डाला है और न ही उन्हें टैग किया है. लेकिन लोगों का मानना है कि यह बर्थडे विश ऋषभ पंत के लिए ही है. वह कमेंट लगातार पंत का नाम लिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Big Boss 16: कौन है Gori Nagori, क्या है उनका असली नाम… कितनी हॉट है वो! जाने सब कुछ, देंखे वो Video…

ट्रोल हो रहीं उर्वशी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट में उर्वशी रौतेला को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. क्रिकेट वाला लड़का नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये तो नहा धो के पीछे पड़ गई है, ऋषभ पंत के. वहीं यूजर ने लिखा कि कुछ तो गड़बड़ है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितना फेम चाहिए दीदी ऋषभ से. एक यूजर ने ऋषभ पंत को मेंशन करते हुए लिखा कि पिघलना नहीं है भाई.

इसे भी पढ़ें – ‘विक्रम वेधा’ को मिल रही प्रतिक्रिया से खुुश हैं Hrithik Roshan, वीडियो शेयर कर कलाई पर बंधे काले धागे की बताई कहानी …

2019 में दिखे थे साथ

बता दें कि साल 2019 में पहली बार ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को एक साथ देखा गया था. साल 2021 में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंत ने उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है. इस साल अगस्त में उर्वशी रौतेला ने मिस्टर आरपी का नाम लेकर कई दावे किए थे. इसके बाद दोनों के बीच बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर जंग चला. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उर्वशी पंत से हाथ जोड़कर माफी मांग रही थीं. जिसके बाद अब ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.