नई दिल्ली । देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी ये फैल रहा है, जिसके कारण कई राज्यों को लॉक कर दिया गया है. कोरोना का असर IPL पर भी देखने को मिला. संक्रमण के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों के सामने खुद को फिट रखने की चुनौती है. विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने अपनी फिटनेस को एक्टिव रखने के लिए एक नया तरीका अपना लिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बगीचे में ‘मोवर’ से घास काटते हुए नजर आ रहे हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए Rishabh Pant ने कैप्शन में लिखा- ये दिल मांगे ‘मोवर’! मजबूरन क्वारनटीन ब्रेक, मगर घर में होते हुए भी खुद को एक्टिव रख पा रहा हूं. जिसके चलते मैं काफी खुश हूं. सभी सुरक्षित रहें.
Ye Dil Mange “Mower”!
Forced quarantine break but happy to be able to stay active while indoors. Please stay safe everyone.#RP17 pic.twitter.com/6DXmI2N1GY— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 11, 2021
इससे पहले शनिवार को Rishabh Pant ने कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के लिए बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना किट खरीदने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन को दान देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने सभी से इस महामारी से लड़ाई में मदद करने की अपील की थी.
इसे भी पढ़ें- पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन, ट्वीट कर दी जानकारी…
Rishabh Pant को इस सीजन के आईपीएल में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का कप्तान बनाया गया. पंत की कप्तानी में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली की टीम आईपीएल के स्थगित होने के समय पहले नंबर पर काबिज थी. दिल्ली ने आठ में से छह मुकाबले जीते और दो में उसे हार मिली थी.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 2 जून को रवाना होंगे. उससे पहले खिलाड़ी मुंबई में बायो-बबल में रहेंगे. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलेगी. यह मुकाबला साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें