स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिम में स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आए. पिछले वर्ष दिसंबर में कार दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट मैदान पर बाहर चल रहे हैं. चोट के कारण उन्हें आईपीएल का मौजूदा सत्र, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और भारत में इस वर्ष होने वाले वनडे विश्वकप की भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा है. हालांकि पंत के प्रशंसक उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है.
बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत समय-समय पर प्रशंसकों के साथ अपनी सेहत को लेकर जानकारी देते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह बैसाखी के बिना स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने स्वीमिंग पूल की एक वीडियो शेयर की थी. सबसे बड़ी बात कि वह बैसाखी के बिना अपने पैरों पर खड़े हुए है. 25 वर्षीय पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम और प्रशंसकों के लिए अच्छी बात है.
कुछ दिन पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बैसाखी का सहारा लेते हुए देखा गया था और अब वह अपने पैरा पर खड़े होकर स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत के वीडियो शेयर करते ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि स्ट्रेचिंग आउट और फीलिंग गुड. पंत की कार का एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को तब हुआ जब वह दिल्ली से रुड़की अपने घर लौट रहे थे. पंत अपनी कार खुद चला रहे थे और वह सुबह पांच बजे के करीब हुए भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए थे.
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक