भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का 30 दिसंबर के तड़के एक्सीडेंट हो गया था. वहीं अब बल्लेबाज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसी हफ्ते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इसकी जानकारी BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने दी है.
बता दें कि दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में पंत को कई गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से एयरलिफ्ट कर पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …
इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे पंत
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा कि ‘उसकी सेहत में बेहतर सुधार है. मेडिकल टीम की ओर से एक अच्छी खबर आई है. पहली सर्जरी सफल रही है. यही लोग जानना भी चाहते थे. वह इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा. पंत को एक महीने में एक और सर्जरी की जरूरत होगी. इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब होगी. BCCI की मेडिकल टीम लगातार डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.’
इस तरह हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …
अपने घर जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई थी. इस दौरान ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई.
देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई किया गया शिफ्ट
बता दें कि इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तत्काल रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां भी पंत के चेहरे और बाकी कुछ जगहों पर छोटी सर्जरी हुई थी. मगर इसके बाद BCCI ने बड़ा फैसला लिया और एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक