स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है. इन दोनो सीरीज में एक धाकड़ खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया. ऐसे में लोग कयास लगाने लगे थे कि, टी-20 में अपना जौहर ना दिखा पाने की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई. हालांकि, अब बड़ा अपडेट सामने आया है कि, इस खिलाड़ी को चोट के चलते चयन नहीं किया गया है.
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया. ऐसे में लोगों को लगने लगा था कि, सफेद गेंद के फार्मेट में जैसा प्रदर्शन पंत को करना था वैसा नहीं कर पाने के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि ऋषभ पंत चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं. ऋषभ पंत के पैर के घुटने में चोट लगी है.
बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेली वनडे सीरीज
टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऋषभ पंत नहीं खेले थे. पंत ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले खुद मैनेजमेंट से रिलीज करने की मांग की थी. ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेले थे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की थी. इस सीरीज के दो मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 49.33 की औसत से 148 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में 93 रन बनाए थे और चटगांव टेस्ट में 46 रन बनाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक