![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम ने रिलीज (टीम से हटा देना) कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को ये जानकारी दी. बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद पंत को रिलीज किया गया है और उनके विकल्प की मांग नहीं की गई है.
BCCI ने कहा कि मेडिकल टीम की सलाह के बाद पंत को वनडे अंतर्राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. उनके विकल्प की मांग नहीं की गई है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
रिलीज का कारण नहीं बताया
सूत्रों के अनुसार नेट में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर की पसलियों में चोट लगी थी और वे रिकवर हो रहे हैं. पंत को टीम से रिलीज करने का कोई कारण नहीं बताया गया है. लेकिन वे सभी प्रारूपों में खेलने वाले टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद ब्रेक नहीं दिया गया था.
न्यूजीलैंड के सीमित दौरे पर थे टीम के साथ
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद आराम दिया गया था. पंत हालांकि टीम के साथ 6 सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड रवाना हुए थे. भारत और बांग्लादेश को 3 वनडे के बाद दो टेस्ट भी खेलने हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-20-3-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें :
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम