स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत सुर्खियों में रहे, वजह रही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान रिषभ पंत की कमाल की बल्लेबाजी, रिषभ पंत ने जिस तरह से गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई उसके बाद से उनकी और उनके बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है, और एक बार फिर से अब उन्हें एम एस धोनी का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उत्तराधिकारी माना जाने लगा है।
अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जो कि 5 फरवरी से शुरू होना है, उससे पहले रिषभ पंत एम एस धोनी और साक्षी के साथ अपना क्वालिटी समय बिताते नजर आए, और ये खुलासा तब हुआ जब एम एस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें धोनी और साक्षी सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं और उनके पीछ रिषभ पंत खड़े हुए हैं।
अब पंत और धोनी की इस तस्वीर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, गौरतलब है कि रिषभ पंत पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नजर रहेगी, क्योंकि रिषभ पंत ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के खिलाफ बल्लेबाजी की है उसके बाद से फिर से उन्हें एम एस धोनी का उत्तराधिकारी माना जाने लगा है।
बहरहाल अब देखना ये है कि जो कॉन्फिडेंस ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक बल्लेबाजी करने के बाद रिषभ पंत ने हासिल की है, वो आगे के सीरीज में क्या रंग दिखाती है।