No Ball Controversy: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार रात का मुकाबला विवादों से घिरा रहा. मैच में नो बॉल ना दिए जाने पर बवाल मच गया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और कुछ खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया. पंत और शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के एक कोच को भी बड़ी सजा मिली है.

पंत और शार्दुल पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया, लेकिन सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया. इसके साथ ही मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया.

बदा दें कि प्रवीण आमरे मैदानी अंपायर से नो बॉल विवाद को लेकर बीच मैच में बातचीत करने चले गए थे, जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है. वहीं इन सबके बीच नो बॉल को लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ गई है.

जानिए क्यों हुआ विवाद ?
बता दें कि अंतिम ओवर में ओबेद मैक्कॉय की तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़ा. यह एक फुलटॉस बॉल थी, जिसे नो बॉल देने की मांग कर रही थी. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कुलदीप यादव ने अंपायर की तरफ इशारा करके आखिरी गेंद का रीप्ले देखने के लिए कहा, क्योंकि वह कमर से ऊपर होने पर नो बॉल हो सकती थी. पॉवेल भी अंपायरों से बात करने लग गए, लेकिन मैदानी अंपायरों ने कहा कि गेंद लीगल थी. इसी को लेकर मैदान में बवाल कट गया था.