स्पोर्टस डेस्क। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) पर कोरोना (Corona) की मार पड़ी है. क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद टीम इंडिया के एक और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटव आ गई है. टीम इंडिया में अब तक कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित (Covid Infected) हो चुके हैं. हालांकि, एक ठीक हो चुका है. इस पर अब  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चिंता व्यक्त की है.

पंत के कोरोना पॉजिटिव होने पर डर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि इस समय कोविड-19 संबंधित क्वारेंटाइन नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. वॉन ने यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद की है, जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना जांच में पॉजिटिव आए हैं और पिछले आठ दिन से क्वारेंटाइन में हैं.

वॉन (Michael Vaughan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे 100 (द हंड्रेड) और भारत की टेस्ट सीरीज की चिंता है, जब तक कि नियम बदले नहीं जाते. हमें मामले (कोविड-19 पॉजिटिव) मिलते रहेंगे, जैसा कि रिषभ पंत का मामला आया. अगर बायो-बबल के नियमों में बदलाव नहीं होता है, तो मुझे यह भी डर है कि एशेज में भी खिलाड़ियों के हटने से इसका बड़ा असर पड़ सकता है.

वॉन (Michael Vaughan) ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वे क्रिकेट टीमों के लिए मौजूदा नियमों में किस तरह का बदलाव देखना चाहते हैं. पंत भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे. जहां विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद ब्रेक दिया गया था.

बता दें कि भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी भी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत भी होगी. हाल में इंग्लैंड टीम भी कोरोना वायरस से प्रभावित हुई थी जिससे उसे पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में पूरी तरह से अलग अंतिम एकादश उतारनी पड़ी थी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक