स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जबरदस्त रहा किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टीम इंडिया इस तरह का खेल भी दिखा जाएगी, और मैच में जीत हासिल कर सीरीज में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी।
टीम इंडिया ने मैच की दूसरी पारी में जिस तरह से 328 रन के टारगेट को चेज किया उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की रही होगी इस मैच में ऋषभ पंत ने मिडिल ऑर्डर में आकर जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की उसने पूरा मैच बदल दिया ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया इस मुकाबले की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 138 गेंद में नाबाद 89 रन ठोक दिए पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया और टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे।
मैच में इस तरह की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद अब ऋषभ पंत को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी भारी उछाल मिला है और उन्होंने यहां भी कमाल कर दिया है क्योंकि ऋषभ पंत अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप रैंक वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
आईसीसी ने बुधवार को जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर ऋषभ पहुंच गए हैं अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण विशेष पहचान बना रहे ऋषभ पंत ने 691 पॉइंट हासिल किए हैं, इसके साथ ही रिषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉप रैंक में पहुंच गए हैं, उनके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो 677 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं, ऑस्ट्रेलिया लबूशेन इस टेस्ट सीरीज में कुछ शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं उनके 878 अंक हैं।
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में केन विलियमसन पहले नंबर पर बने हुए हैं, दूसरे नंबर पर स्टीवन स्मिथ हैं तीसरे नंबर पर मार्नस लबूशेन हैं और चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं सातवें नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं और नौवें नंबर पर भारत के अजिंक्या रहाणे हैं।
गेंदबाजों की बात की जाए तो पैटकमिंस पहले नंबर पर हैं स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं और नील वैगनर तीसरे नंबर पर हैं भारत के आर अश्विन आठवें नंबर पर हैं और टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह नौवें नंबर पर है।