स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज (7 जुलाई) अपना 42वां जन्मदिन (42nd Birthday) मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटरों, वर्तमान खिलाड़ियों और पूरा देश अपने चहेते खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दे रहा है. इस मौके पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अनोखे स्टाइल में पूर्व कप्तान धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पंत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर साझा किया, जिसमें वह धोनी के नाम का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस का दिल जीत लिया.
बता दें कि, पंत इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है. उनका पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था. दुर्घटना में उनका घुटना चोटिल हो गया था. उनके घुटने की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह अभी तेजी से रिकवरी कर रहे है. लेकिन, पंत का इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना मुश्किल है. बावजूद इसके वह अपने गुरु धोनी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने से नहीं चूके. गौरतलब है कि पंत की तुलना धोनी से की जाती रही है.
पंत के कैप्शन ने जीता दिल
दरअसल, धोनी जब तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले तब किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज को ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन जब पंत आए तब धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे. इसलिए पंत को उनकी जगह टीम में देखा जाने लगा. पंत भी कई मौकों पर बोल चुके हैं कि, वह धोनी से हमेशा सीखते रहते हैं. धोनी उनके गुरु जैसे है. पंत ने धोनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे धोनी भाई, आप तो हो नहीं पास, आपके लिए केक काट लेता हूं.
धोनी का शानदार करियर
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने क्रमश: 4876, 10773, 1617 रन बनाए. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था. इसके करीब एक वर्ष बाद उन्होंने अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने 15 दिसंबर 2020 को संन्यास की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. तब वह आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों के साथ थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें