Mahakumbh 2025, Bharadwaj Ashram. महाकुंभ मेले में ऋषि भारद्वाज का आश्रम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस आश्रम में ही ऋषि भारद्वाज ने पुष्पक विमान का डिजाइन और निर्माण किया था. सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से इस आश्रम का पुनर्निर्माण किया है, जिससे इसकी तस्वीर बदल गई है. आश्रम के बाहर 51 फीट की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित है.
महर्षि भारद्वाज आश्रम के पुजारी कुंभनाथ गोस्वामी ने कहा जब से इस आश्रम का पुनर्निर्माण हुआ है, यहां आने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है.
इसे भी पढ़ें : योगी जी को 100 में से 102 नंबर… साधु-संतों को खूब भा रही महाकुंभ की व्यवस्था, बोले- स्वच्छ और सुरक्षित है ये मेला
पीएम ने किया था उद्घाटन
बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. साथ ही उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि का भी शुभारंभ किया था. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हुई है. साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. प्रधानमंत्री ने कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ किया. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें