हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को इस दुनिया गए 4 साल हो गए हैं. आज 30 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि है. वह बॉलीवुड के शानदार और वरिष्ठ कलाकारों में से एक थे. Rishi Kapoor का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के ऐसे सितारे थे, जिन्हें बहुत कम उम्र में ही वो स्टारडम मिल गया था जो कई एक्टर्स को जीवन भर नहीं मिल पाता. ऋषि बेहतरीन अभिनय के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते थे.
यही वजह थी कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाद विदेशों में भी मौजूद हैं. उनकी खास दोस्तों में से एक पाकिस्तान सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री जेबा बख्तियार भी थी. जेबा बख्तियार और ऋषि कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ में साथ काम किया था. उनकी मौत के बाद जेबा बख्तियार ने दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
‘बोन मेरो कैंसर’ से पीड़ित थे Rishi Kapoor
बता दें कि साल 2018 से ही ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ‘बोन मेरो कैंसर’ से पीड़ित थे. जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यू-योर्क भी गए. करीब 1 साल चल चले इस इलाज के बाद 26 सितंबर 2019 को वह भारत लौटे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की शूटिंग भी की. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म ‘द बॉडी’ उनकी जीवन की आखरी फिल्म भी बन गई. ऋषि कपूर को कई बड़े अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
रोमांटिक किरदार से की करियर की शुरुआत
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार रऊफ लाला को देख सभी आश्चर्य रह गए. ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट निगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया था. अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें को निर्देशित किया था. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. उन्होंने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया था. ऋषि कपूर को पहले चॉकलेटी हीरो के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं है. ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया था. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से एंट्री किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं, इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के शादी की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से साल 1980 में दोनों ने शादी किया था. नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. ऋषि कपूर के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक