3 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को आज भी कोई नहीं भूला सकता है. वहीं, आज से 4 साल पहले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने परिजनों बल्कि हजारों-लाखों फैंस की आंखों को नम कर दुनिया को अलविदा कह गए थे. 30 अप्रैल 2020 की सुबह उन्होंने आखिरी सांस लिया था.
आज भले वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेबाकी के किस्से और फिल्मों में शानदार योगदान की वजह से वह लोगों को दिलों में हमेशा जिंदा हैं. ऋषि को चाहने वाले लोग ये जानते हैं कि वह बेहद गुस्सेल थे, कई बार तो सोशल मीडिया पर भी उनका गुस्सा देखने को मिला. अपनी मौत से 3 साल पहले बॉलीवुड के ‘चिंटू जी’ यानी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक भविष्यवाणी (Rishi Kapoor Prediction) की थी, जो ठीक 3 साल 2 दिन बाद सच साबित हो गई. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जब दुनिया से गए तो उनकी बेटी के साथ उनके कई परिजन भी उनका चेहरा आखिरी बार देख न सके. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था, जिस वजह से उनकी अंतिम यात्रा में भी मात्र 20-25 लोग शामिल हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं, उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा (Rishi Kapoor Last Ride) को लेकर 28 अप्रैल साल 2017 में भविष्यवाणी की थी, जो तीन साल बाद सच साबित हुई.
विनोद खन्ना के निधन के बाद दुखी थे ऋषि साहब
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 28 अप्रैल साल 2017 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा.’ ये बात तब की है जब विनोद खन्ना का निधन हुआ था.
ये किया था ट्वीट
दरअसल, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के बहुत कम कलाकार शामिल हुए थे. इस पर ऋषि कपूर ने नाराजगी जाहिर की थी. तब उन्होंने एक ट्वीट किया था और कहा था. ‘ऐसे क्यों? मेरे और मेरे बाद. मुझे तैयार रहना चाहिए, जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा. बहुत ज्यादा गुस्सा हूं, आज के तथाकथित सितारों से.’ Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
इसलिए जाहिर किया था गुस्सा
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इस ट्वीट के जरिए ये बताना चाह रहे थे कि आज कलाकारों के अंदर अपने सीनियर्स और दिग्गज कलाकारों के प्रति दिल में प्यार ही नहीं रह गया है. उस समय ऋषि जी की इस नाराजगी के बाद कौन ये जानता था कि ‘चिंटू जी’ का अपने लिए कहा गया कथन सच साबित हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक