नई दिल्ली। सीबीआई को आखिरकार अपना नया मुखिया मिल ही गया. सलेक्शन कमेटी ने ऋषि कुमार शुक्ला के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पीएम मोदी और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. शुक्ला का कार्यकाल दो वर्षों का होगा.
1983 बैच के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं. वे वर्तमान में बीएसएफ प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं. आपको बता दें कि आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाने के बाद से यह पद खाली पड़ा था.