लंदन। ब्रिटेन में अमीरों की संपत्ति की लेकर जारी ताजा रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने पिछले वर्ष के दौरान अपनी संपत्ति में वृद्धि देखी है. इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : ‘ढिंढोरा’…’सिपलसलार’…’अहाता’…’कौन बनेगा मंत्री’…’रोशन’…- आशीष तिवारी
संडे टाइम्स के नवीनतम वार्षिक रिच लिस्ट के अनुसार, सुनक और मूर्ति की कुल संपत्ति कुल 68.89 अरब रुपए तक पहुंच गई है. यह पिछले वर्ष के 55.98 अरब रुपए से लगभग 12.911 अरब रुपए अधिक है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस उछाल का प्रमुख कारण भारतीय आईटी दिग्गज इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है, जिसकी सह-स्थापना उनके पिता नारायण मूर्ति ने की थी. इन्फोसिस में उनके शेयरों के मूल्य में भारी वृद्धि देखी गई, जो एक साल में 108.8 मिलियन पाउंड बढ़कर लगभग 590 मिलियन पाउंड हो गई. हालाँकि, उनकी वर्तमान संपत्ति अभी भी 2022 के अपने चरम से नीचे है, जब यह लगभग 730 मिलियन पाउंड थी.
इसे भी पढ़ें : तो यह थी शालीमार ट्रेन हादसे की वजह, जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही से खतरे में आई यात्रियों की जान…
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति अकेले नहीं हैं, जिनकी संपत्ति बढ़ी है. किंग चार्ल्स की संपत्ति भी पिछले साल के 63.29 अरब रुपए से बढ़कर 64.31 अरब रुपए हो गई है. कुल मिलाकर, ब्रिटेन में अरबपतियों की संख्या कम हो रही है, 2022 में कुल 177 से घटकर इस वर्ष 165 हो गई है.
ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों की संयुक्त संपत्ति
ब्रिटेन के 350 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति अभी भी प्रभावशाली 795.36 बिलियन पाउंड है. सूची में सबसे अमीर लोगों में गोपी हिंदुजा और उनका परिवार हैं, जो हिंदुजा समूह चलाते हैं. उनकी संपत्ति पिछले साल के 35 अरब पाउंड से बढ़कर 37.2 अरब पाउंड हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक