लंदन। युनाईटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पाकिस्तान में ‘आतंकवादी ढांचे’ पर भारत के हमले ‘उचित’ करार दिया है. वहीं प्रधानमंत्री स्टारमर ने शांति की अपील की है. यूके के साथ अन्य चीन, रूस, इजराइल सहित अन्य देशों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: ‘किसी भी देश को दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से उसके खिलाफ किए जा रहे आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए. आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने में भारत का न्यायोचित है. आतंकवादियों को कोई छूट नहीं दी जा सकती.’
चीन ने की शांति की अपील
ऑपरेशन सिंदूर पर देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. चीन ने भारत के पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल हमलों पर चिंता जताते हुए दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं, हम दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने और संयमित रहने की अपील करते हैं. हम ऐसी कार्रवाई से बचने का आह्वान करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बनाए.
खुलकर सामने आया इजराइल
इजरायल ने इस मुद्दे पर भारत का खुलकर साथ दिया है. भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का हम समर्थन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से छिपने की कोई जगह नहीं है, वो बच नहीं पाएंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत की सैन्य कार्रवाई पर चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर चिंतित हैं. हम दोनों देशों से सैन्य संयम बरतने का आह्वान करते हैं. दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव नहीं झेल सकती है.
यूएई ने संयम बरतने की सलाह
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और तनाव को बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है. यूएई के विदेश मामलों के उप-प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि कूटनीति और बातचीत संकटों को शांतिपूर्वक हल करने और शांति का रास्ता निकालने का सबसे प्रभावी तरीका है.
रूस का भी आया बयान
रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को लेकर उनका देश चिंतित है. उन्होंने कहा कि मॉस्को दोनों पक्षों से स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए संयम बरतने का आह्वान करता है. रूस ने इससे पहले पहलगाम हमले की कड़ी निंदा भी की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक