लंदन। बोरिस जॉनसन से पद से हटने के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए चल रही कुर्सी दौड़ में अब दो ही प्रत्याशी शेष रह गए हैं. इनमें से एक भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं, तो दूसरी लिज ट्रस हैं. अब 5 सितंबर को कंजरवेटिव पार्टी के करीबन 1.6 लाख मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से इन दोनों में से ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह तय होगा.
बुधवार को कंजरवेटिव सांसदों के बीच पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में ऋषि सुनक को सबसे अधिक 137 वोट मिले हैं, जबकि लिज़ ट्रस को 113 वोट मिले. तीसरे नंबर पर पेनी मर्डोन्ट को 105 मत मिले हैं. इस तरह मर्डोन्ट इस रेस से बाहर हो गईं. इससे पहले मंगलवार को हुए चौथे दौर के मतदान में सुनक को 118 वोट तो लिज़ ट्रस को 86 वोट मिले थे.
ऋषि सुनक की कैंपेन टीम ने बुधवार को मिली जीत पर कहा कि पार्टी के सदस्यों के लिए पीएम उम्मीदवार का चुनाव बहुत आसान है. वो ये कि अगले चुनाव में लेबर पार्टी को हराने के लिए सबसे अच्छा इंसान कौन है? और वो ऋषि सुनक ही हैं. वहीं दूसरी ओर लिज ट्रस ने पार्टी के सांसदों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ पर यक़ीन रखने के लिए आपका शुक्रिया. मैं पहले दिन से इसके लिए तैयार थी. पेनी मर्डोन्ट ने सुनक और ट्रस को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Presidential Election : द्रौपदी मुर्मू का अगला राष्ट्रपति बनना तय, केवल अंतर पर है लोगों की निगाह…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक