रायपुर. आज छिंदगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जन से संवाद किया. इस दौरान रिशिता सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को उनकी मनमोहक फोटो पोट्रेट भेंट की. उसने बड़े ही गर्व से बताया की उसने यह तस्वीर खुद अपने हाथों से बनाई है. इस पर भेंट को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ने रिशिता को स्नेह दिया और खूब तरक्की करने का आशीर्वाद भी दिया.
उन्होंने कहा की सुकमा ही नहीं बल्कि संपूर्ण बस्तर के निवासी हस्त कला और शिल्प कला के धनी हैं. उनमें ये गुण बचपन से ही होता है. बस जरूरत होती है उन्हें और तराशने की और संवारने की.
जियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं रिशिता
22 वर्षीय रिशिता सिंह, सुकमा शांति नगर की निवासी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई जगदलपुर से की है. उसने बताया कि वह भविष्य में जियोलॉजिस्ट बनकर अपने पिता रजनीश सिंह और माता जी पूनम सिंह का नाम करना चाहती है. रिशिता ने बताया की उसने 2016 से प्रोफेशनल पेंटिंग की शुरुआत की और आज वो बच्चों को सिखाती भी हैं.
कला अकादमी खोलने की मांग
उसने 26 घंटे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जीवंत पेंटिंग बनाई. रिशिता ने बताया की उसने मुख्यमंत्री से जिले में कला के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों के लिए एकेडमी खोलने की मांग की.
भेंट मुलाकात का दूसरा चरण
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में आज से बस्तर दौरे पहुंचे. बुधवार को सीएम बघेल सबसे पहले कोंटा विधानसभा पहुंचकर श्रीराम लिंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं को देखा. दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.
समस्याओं का किया समाधान
मुख्यमंत्री तीन दिनों तक सुकमा के अलावा नारायणपुर और बीजापुर क्षेत्र का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर से सुकमा के लिए रवाना हुए और दोपहर में सुकमा के कोंटा विधानसभा पहुंचे. यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक