Rising Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख से यूके के लिए रवाना हो गए, जहां वे निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जर्मनी में कई निवेशक बैठकों में हिस्सा लिया और दिसंबर में जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। रवाना होने से पहले, उन्होंने राजस्थान में स्थापित फ़्लिक्सबस प्लांट का दौरा भी किया, जो राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है। फ़्लिक्सबस ने इस संबंध में राजस्थान सरकार के साथ एक MOU भी साइन किया है।

लंदन में इन्वेस्टर्स मीट और डायस्पोरा बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट’ को संबोधित करेंगे और ‘राइजिंग राजस्थान डायस्पोरा बैठक’ में हिस्सा लेंगे। अगले दिन, शुक्रवार को, लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान टूरिज्म मीटिंग’ आयोजित की जाएगी, जिसमें पर्यटन उद्योग के लिए निवेश के नए अवसरों पर चर्चा होगी।
जर्मन कंपनियों के साथ MOU पर हस्ताक्षर यूरोप यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक रोड शो में भाग लिया और प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ कई MOU पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ के तहत अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर समझौते हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री का उद्यमियों को आश्वासन जर्मन निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “मैं सभी निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने और राज्य के समृद्ध भविष्य के निर्माण के हमारे प्रयासों में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारी सरकार उद्यमियों के साथ हर कदम पर खड़ी है और हम जर्मनी के साथ एक मजबूत साझेदारी स्थापित करना चाहते हैं, जो नवाचार, तकनीकी कौशल और विकास का प्रतीक है।”
पढ़ें ये खबरें भी
- किसान आत्महत्या मामले की जांच करने काशीपुर पहुंची टीम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन समेत अभिलेखों की हुई चेकिंग
- गणतंत्र दिवस समारोह में VVIP/VIP और आम नागरिक के बीच का अंतर खत्म, जाने पूरी बात
- हाइवे पर मौत का तांडवः सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा पलटा ट्रक, 2 महिला और वाहन चालक की मौत, दो की हालत नाजुक
- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने डायरी-कैलेंडर का किया विमोचन, बजट सत्र की तिथियां घोषित, कहा -बजट सत्र के दौरान आम जनता से जुड़े सवालों पर सरकार देगी जवाब
- 3 फरवरी को आएगा बिहार का बजट: 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल

