Rising Rajasthan: राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश-विदेश से आए निवेशकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को अग्रणी और उत्कृष्ट राज्य बनाने का जो सपना है, वह इस समिट के माध्यम से साकार होगा। नई नीतियों और ठोस कदमों के चलते राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल तैयार हुआ है।

35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने पहले ही साल इस समिट का आयोजन किया ताकि निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें। पहली बार हो रही इस ग्लोबल समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। समिट शुरू होने से पहले ही 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जो निवेशकों के राज्य पर विश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 10 नई नीतियां लागू की हैं और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कई कदम उठाए हैं। इसके चलते राज्य में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बना है।
राज्य की प्रगति पर जोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूंजीगत व्यय को पिछले बजट की तुलना में 65% तक बढ़ाया गया है। पहली बार एक साथ 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम शुरू हुआ है। वहीं, अक्षय ऊर्जा उत्पादन को अगले पांच साल में 30 मेगावाट से बढ़ाकर 125 मेगावाट करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
पीएम मोदी को बताया ‘विकसित भारत के शिल्पकार’
सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समिट में आने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव का दिन है। पीएम मोदी को विकसित भारत का शिल्पकार बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
राजस्थान में असीमित संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश और विकास की असीमित संभावनाएं हैं। खनिज, पेट्रोलियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में निवेश के जरिए बेहतर लाभ कमाया जा सकता है। राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का है, और यह समिट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम
समिट के तीन दिवसीय कार्यक्रम में 12 सेक्टर-केंद्रित सत्र, 8 कंट्री सत्र, और प्रवासी राजस्थानियों एवं एमएसएमई पर विशेष चर्चा होगी। इन सत्रों में केंद्र और राज्य के मंत्रियों के साथ विशेषज्ञ एवं निवेशक राजस्थान में निवेश की नई संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों और प्रवासी राजस्थानियों से राज्य की विकास यात्रा में योगदान देने की अपील की।
रूमादेवी का हस्तशिल्प उद्योग पर जोर
उद्घाटन समारोह में बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता और फैशन डिजाइनर डॉ. रूमादेवी ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह समिट रोजगार और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगा। रूमादेवी ने ग्रामीण विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने थीमैटिक सत्र में अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- स्कूल में हुए हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट का फैसला, परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन