Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेश दौरों को लेकर कांग्रेस के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था। वे कह रहे थे कि मुख्यमंत्री विदेश गए और एक पैसा भी नहीं लाए। अरे भाई, क्या मैं निवेश के पैसे बोरी या कट्टे में भरकर लाता? हमने 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं।
सीएम शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे डायरी और पेन साथ में लेकर चलें और हिसाब लगाते रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। ये बातें उन्होंने जयपुर के रामलीला मैदान में सफाईकर्मी भर्ती समारोह के दौरान कहीं, जहां उनका सम्मान किया गया था।
सफाईकर्मियों के लिए सीएम के वादे
समारोह में सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सीएम शर्मा ने कहा, हम सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे और उन्हें काम के लिए किट भी मुहैया कराएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी को मेहनत से काम करना चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस के लोग सिर्फ चुनावी बातें करते हैं, जो कभी पूरी नहीं होती। चुनाव के वक्त झूठे वादे करना उनकी आदत है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार वाल्मीकि समाज के हित में लगातार काम कर रही है और आने वाले समय में और भी सरकारी नौकरियां निकालने की योजना है।
वाल्मीकि समाज से भाजपा का जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा और वाल्मीकि समाज का पुराना नाता है। वाल्मीकि समाज देश और प्रदेश में सफाई अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर यह अभियान जन-जन का अभियान बन गया है, और समाज हर काम में सबसे आगे रहता है।
नवल महाराज के पैनोरमा की घोषणा
समारोह के दौरान सीएम ने जोधपुर में नवल जी महाराज के पैनोरमा बनाने की घोषणा की, साथ ही वाल्मीकि समाज के लिए एक हॉस्टल के लिए जमीन भी आवंटित करने का वादा किया। विधायक कालीचरण सराफ ने हॉस्टल बनाने के लिए विधायक कोष से खर्च उठाने की घोषणा की।
पढ़ें ये खबरें भी
- लकड़ी लेने जंगल गया था पति, इधर पीठ पीछे पत्नी ने किया ऐसा काम, घर पहुंचते ही कर दी बीवी की हत्या
- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…
- मधुबनी पहुंची सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’, सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात
- Maha Kumbh 2025 : इन बाबा के पास है ‘राम नाम की चाबी’, जानिए कौन हैं चाबी वाले बाबा, जो कुंभ में बने हुए हैं चर्चा का केंद्र
- ‘तड़के’ की तकरार तलाक तक पहुंची: सरसों तेल को लेकर दंपती में हुआ विवाद; रिश्ता तेल की फिसलन में ऐसा फिसला कि…- Divorce On Mustard Oil