Rising Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ हो रहा है। इस समिट में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का दावा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री और उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे और 10:10 बजे JECC का रुख करेंगे। यहाँ वे उद्योगपतियों से छोटे समूहों में चर्चा करेंगे। इसके बाद उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे और राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करेंगे। लगभग 11:50 बजे पीएम मोदी हरियाणा के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिट राज्य की आर्थिक दिशा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुधार को नई दिशा प्रदान करेगी।
12 प्रमुख सत्रों में होगी चर्चा
समिट में 12 थीम आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन, सस्टेनेबल एनर्जी, स्वास्थ्य सेवाएं, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि व्यवसाय, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और आपूर्ति श्रृंखला जैसे विषय शामिल हैं। इन सत्रों में राजस्थान की आर्थिक प्रगति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए राज्य के प्रयासों पर चर्चा होगी।
उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी
समिट के उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, और अजय एस. श्रीराम जैसे उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा जापान के राजदूत केडची ओएनओ और अन्य व्यापारिक समूहों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
पहले दिन का विस्तृत कार्यक्रम
सुबह 7:30 बजे: पंजीकरण शुरू
10:30-1:30 बजे: उद्घाटन सत्र (हॉल A)
1:15-2:30 बजे: लंच
2:30-4:00 बजे: कंट्री सेशन (हॉल C-G में अलग-अलग विषयों पर चर्चा)
4:00-5:30 बजे: सस्टेनेबल एनर्जी, पर्यटन, टिकाऊ खनन, और विभिन्न देशों के साथ विशेष सत्र
7:30 बजे: सांस्कृतिक संध्या और रात्रिभोज (रामबाग में)
पढ़ें ये खबरें
- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल
- मानव अंग प्रतिरोपण के लिए राज्य सलाहकार समिति का गठन, अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों को किया गया शामिल…
- Rajasthan News: ACB की कार्रवाई; रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, गिरफ्तारी के बाद भी ठहाके
- छपरा की बेटी मुस्कान ने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में हासिल की सफलता, पिता और दादा के मार्गदर्शन से मिली प्रेरणा
- मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार