Rising Rajasthan: राजस्थान में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में देश और विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश के बड़े वादे किए। समिट में वेदांता, अदाणी, बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप जैसे प्रमुख उद्योग समूहों ने राज्य की औद्योगिक संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए अपना समर्थन और निवेश घोषणाएं कीं। इन निवेशों से न केवल राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

वेदांता ग्रुप: रोजगार सृजन का वादा

वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने समिट में पहला संबोधन दिया और राजस्थान के खनिज संसाधनों की प्रचुरता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य में खनिजों का विशाल भंडार है, खासकर इमारती पत्थरों की मात्रा जो इटली से भी अधिक है। वेदांता ने इन संसाधनों के दोहन के लिए राजस्थान में निवेश करने का निर्णय लिया है, जिससे भारतीय और राज्य सरकारों को राजस्व मिलेगा।

अनिल अग्रवाल ने खुलासा किया कि वेदांता के निवेश से भारत सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा, वहीं राज्य को करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। इसके साथ ही, वेदांता समूह 5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। उन्होंने अपनी जड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि वह भरतपुर में जन्मे हैं और अब राजस्थान लौटने पर उन्हें गर्व हो रहा है। अग्रवाल ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक के जरिए राज्य में खनिज संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा, ताकि औद्योगिक विकास की रफ्तार को तेज किया जा सके।

अदाणी ग्रुप: 7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ करण अदाणी ने कहा कि उनका समूह राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि इस निवेश का 50 प्रतिशत हिस्सा अगले पांच वर्षों में राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा। करण अदाणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में हो रहे ऐतिहासिक बदलावों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 25,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं और 4 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा कदम है।

करण अदाणी ने राजस्थान में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार सृजन की संभावना को भी प्रमुखता दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा, जिससे रोजगार की बहार आएगी। इस तरह से अदाणी ग्रुप राजस्थान में न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि हर क्षेत्र में दीर्घकालिक बदलाव लाने में सहायक होगा।

बिड़ला ग्रुप: जड़ें राज्य के पिलानी क्षेत्र से जुड़ी

बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने राइजिंग राजस्थान समिट में कहा कि वह इस समिट में अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि मेज़बान के रूप में आए हैं। उन्होंने अपनी बातों में राजस्थान के साथ अपने गहरे संबंधों का जिक्र किया और बताया कि बिड़ला समूह की जड़ें राज्य के पिलानी क्षेत्र से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पिलानी स्थित बिट्स पिलानी आज एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र बन चुका है, जो यहां के युवाओं को प्रेरित कर रहा है।

कुमार मंगलम बिड़ला ने यह भी बताया कि बिड़ला समूह ने राज्य में कई उद्योगों में निवेश किया है, जिनमें सीमेंट, टेक्सटाइल और टेलीकॉम क्षेत्र शामिल हैं। अब, बिड़ला समूह राजस्थान में अगले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जो मुख्य रूप से सीमेंट, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य उद्योगों में होगा। इसके अलावा, बिड़ला समूह अगले दो वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में 6,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहा है। उन्होंने राजस्थान में विकास की संभावनाओं को लेकर चार प्रमुख स्तंभों का जिक्र किया, जिनमें खनिज संसाधन और सोलर ऊर्जा को अहम बताया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा: इनोवेशन और रोजगार का वादा

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने समिट में अपने संबोधन में राजस्थान की ऐतिहासिक बावड़ियों का जिक्र किया, जो राज्य के लोगों की इनोवेशन की मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि इन बावड़ियों की तरह, राजस्थान में भी आने वाले समय में उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा रही है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि समिट में लोग इस उज्ज्वल भविष्य को और भी आगे बढ़ाने के लिए इकट्ठे हुए हैं।

आनंद महिंद्रा ने राजस्थान में अपने समूह के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स 2002 से राज्य में बनाए जा रहे हैं। जयपुर स्थित एसईजेड में विदेशी कंपनियों ने लगभग 7,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिससे 63,000 नौकरियों का सृजन हुआ है। उन्होंने राज्य में महिंद्रा के क्लब महिंद्रा के छह प्रॉपर्टी का भी जिक्र किया, जो पर्यटन क्षेत्र में राज्य के विकास में मदद कर रहे हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपने संबोधन के अंत में कहा, “जग में घूमा और राजस्थान नहीं देखा, तो क्या देखा?”

पढ़ें ये खबरें