
Rising Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ का उद्घाटन करेंगे। यह समिट 11 दिसंबर तक चलेगा।
पीएम मोदी के जयपुर दौरे को लेकर आयोजन स्थल जेईसीसी परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में बदल दिया गया है, और समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट की तैयारियों को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं। अब तक राज्य सरकार ने निवेशकों के साथ 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किए हैं। समिट में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी भाग लेंगे।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 10:30 बजे जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम एक घंटे 20 मिनट का होगा और वे दोपहर 12 बजे के बाद जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे। सुरक्षा कारणों से पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों के इस समिट में भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, रामदास अठावले और भागीरथ चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के भी समिट में आने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन पहले बताया था कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समिट की तैयारी और व्यवस्थाओं को मिशन मोड में पूरा करने के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अपने पहले वर्ष में ही ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन कर रही है, जो राज्य की औद्योगिक दिशा को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।
पढ़ें ये खबरें
- अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच : रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा सेमीफाइनल, जानिए रूट मैप…
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल