Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ 9 दिसंबर को हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जयपुर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपति और निवेशक भी उपस्थित रहे। समिट में राजस्थान की औद्योगिक संभावनाओं और राज्य को निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाने पर चर्चा हुई।

पिछले अनुभवों पर टिप्पणी
प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के निवेश संबंधी आयोजन पिछली सरकारों ने भी किए थे, लेकिन निवेश को धरातल पर लाने में वे विफल रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य केवल दिखावा करना नहीं है, बल्कि निवेश को धरातल पर उतारना है।
लॉटरी सिस्टम से जमीन आवंटन
राठौड़ ने कहा कि यदि कोई निवेशक एमएसएमई या अन्य अच्छे प्रस्ताव लेकर आता है, तो सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जमीन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए लॉटरी सिस्टम के तहत जमीन का आवंटन किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार हर निवेशक की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्थान को विकसित बनाने की प्रतिबद्धता
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है, और राजस्थान इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि राजस्थान भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो। इसके लिए सरकार ने नीतियों में सुधार किया है और एक्सपोर्ट पर सब्सिडी जैसी योजनाएं लागू की हैं। टेक्नोलॉजी को अपनाकर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति बनाई गई है।”
टेक्नोलॉजी का प्रयोग और मॉनिटरिंग सिस्टम
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि निवेशकों की किसी भी समस्या का समाधान तेजी से किया जाएगा। इसके लिए टेक्नोलॉजी आधारित सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जहां निवेशकों की समस्याओं का समाधान एक ही जगह होगा। इस प्रक्रिया की पूरी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि निवेशक राज्य में आसानी से अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें।
युवाओं पर विशेष ध्यान
उद्योग मंत्री ने बताया कि इस समिट में राज्य के युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब एक बड़ी इंडस्ट्री लगती है, तो उसके साथ कई छोटी और मझोली इंडस्ट्री भी विकसित होती हैं। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं, जो युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
सरकार की दूरदर्शिता और निवेश का वादा
मंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ चर्चा या सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे वादे केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहेंगे। हम निवेशकों के सहयोग से इन्हें धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राजस्थान में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- कार, कैश और कांडः वाहन से उतरकर दोस्त से मिलने गया युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगभग 3 लाख का लगा चूना
- अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश: पीड़ित परिवारों ने बोइंग के खिलाफ दायर किया मुकदमा, कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप
- बुरे फंसे इंदौर के डांसिंग कॉप! अप्रोच करने वाली युवती ने एक और वीडियो किया अपलोड, रंजीत सिंह को जमकर लगाई लताड़, स्क्रीन शॉट भी किया शेयर
- विदेशी पढ़ाई का सपना होगा साकार… पंजाब सरकार देगी फीस, वीज़ा-टिकट और 13.17 लाख वार्षिक भत्ता
- महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष का आपत्तिजनक चैट वायरल, बैठक में महिलाओं को वेस्टर्न ड्रेस, सेक्सी लुक में बुलाया, महिला आयोग ने जताई आपत्ति