रायपुर। लीजिए कांग्रेस अपने कांग्रेसियों की रिहाई में जुटी हुई है और दूसरी ओर बेरला के रेप पीड़िता के पास अब जोगी कांग्रेसी उनके घर पहुँच गए हैं। खास बात ये कि ऋचा जोगी खुद रेप पीड़िता के घर पहुँची, उनके साथ कुछ वक्त बिताई और तो और गांव वालों को संबोधित भी की। ना सिर्फ ऋचा जोगी ने संबोधित किया, बल्कि अजीत जोगी ने खुद मोबाइल से ग्रमीणों को संबोधित करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

और इन सबके बीच थे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता और जोगी के सबसे करीबी योगेश तिवारी। योगेश तिवारी का गृह जिला बेमेतरा है और वे बेमेतरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लिहाजा जब से ये घटना हुई है हर राजनीतिक दल घटना के सहारे खुद को पीड़िता के सबसे हिमायती बताने में लगा है। लिहाजा पहले कांग्रेस आई, लेकिन कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कांग्रेसियों की रिहाई में लगे रहे है, जबकि जोगी कांग्रेसी रेप पीड़िता के घर पहुंच गए। तस्वीरे देखिए ये रेप पीड़िता के घर केम बाहर की तस्वीर है। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी और  पार्टी के नेता योगेश तिवारी पीड़िता के साथ गांव वालों से बातचीत कर रहे हैं।


ऋचा जोगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेकसूर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया जाना गलत है,  इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।  शहर और  ग्रामीण इलाकों में भी कानून व्यवस्था नाम की  चीज नहीं रह गई है,  प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ऊब चुकी है ।सरकार जश्न मनाने में मस्त है। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता इन्हे सबक सीखानें के लिए पुरी तरह तैयार है।

वहीं अजीत जोगी जी ने मोबाईल गांव वालों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी पार्टी एवं मेरा पूरा परिवार आपके साथ है।  हम सब एक होकर इस मुसीबत का सामना करेंगे  मैं स्वयं शीघ्र ही आप लोगों के साथ बारगांव आकर मिलूंगा।  जब तक न्य़ाय नहीं मिल जाता यह लड़ाई जारी रहेगी, डरने की कोई  बात नहीं है।  इस लड़ाई में मैं और मेरी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आपके साथ है।