बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) आज यानी 5 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ से लेकर मराठी तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. उनकी रियल लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. वहीं, जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

जेनेलिया के जन्मदिन पर रितेश का खास पोस्ट

बता दें कि अपने पोस्ट में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जेनेलिया के साथ कई शानदार अनदेखी तस्वीरें शेयर किया है. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी, मेरा प्यार. आज तुम्हारा जन्मदिन है, और ये मुझे याद दिलाता है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. तुम एक अद्भुत इंसान हो—तुम मुझे हंसाती हो, हमारे बच्चों की सबसे अच्छी मां हो, एक प्यारी बेटी हो, और एक सच्ची दोस्त हो. तुम में बहुत सारी खूबियां हैं, और तुम हमेशा दूसरों को अपना प्यार और समय देती हो. तुम हमारे परिवार की ताकत हो, तब भी जब तुम थक जाती हो. तुम वो प्यार हो जो हमें जोड़े रखता है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

मेरा सबसे बड़ा सहारा हो- रितेश

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) को अपना सबसे बड़ा सहारा बताते हुए लिखा, ‘तुम मुझे चिढ़ाती हो, हंसी-मजाक करती हो, और दोस्तों के साथ मेरे किस्से सुनाकर मुझे शर्मिंदा करती हो, लेकिन मैं इसे बहुत प्यार करता हूं. तुम हमेशा मेरे साथ रहती हो, मेरा हौसला बढ़ाती हो और मेरा सबसे बड़ा सहारा हो. तुम हमारे घर की जान हो, और हमारे बच्चे हमेशा तुम्हारी ओर देखते हैं. आज, मैं चाहता हूं कि तुम्हें अपनी हर खूबी पर गर्व महसूस हो. तुम्हें खुशी, प्यार, और थोड़ा आराम मिले क्योंकि तुम ने ये सब कमाया है.’

एक्टर ने आगे खुद को खुशकिस्मत बताते हुए लिखा, ‘तुम मुझे बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो. मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं और अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें ये दिखाने में बिताऊंगा. जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

दोनों की पर्सनल लाइफ

बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने साल 2012 के फरवरी में शादी किया था. उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात 2002 में फिल्म “तुझे मेरी कसम” के सेट पर हुई थी. दोनों की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी.