Sports News. नागपुर की प्रतिभावान शटलर रितिका ठक्कर और सिमरन सिंघी की जोड़ी ने रविवार को पुणे में विपरीत अंदाज में जीत के साथ सीनियर नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Senior National Badminton Tournament) के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह पहला मौका है जब रितिका और सिमरन की जोड़ी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के अंतिम-4 में पहुंची है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा टूर्नामेंट के 84वें सीजन का आयोजन बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल के इंडोर हॉल में किया जा रहा है.
नागपुर की महिला युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में यूपी की जोड़ी से कांटे की टक्कर मिली. एक घंटा और चार मिनट तक चले तीन सेट वाले इस मुकाबले में रितिका-सिमरन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले गेम में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे सेट में हालांकि रितिका-सिमरन ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए जोरदार वापसी की और 21-10 से जीत दर्ज कर मुकाबले को निर्णायक बना दिया.
तीसरे और निर्णायक गेम में भी इस रितिका-सिमरन ने समृद्धि-सोनाली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और लगातार 5 अंक हासिल कर 21-16 की जीत के साथ मुकाबले को 19-21, 21-10, 21-16 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब नागपुर की इस जोड़ी का सामना शीर्ष वरीय त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा. रितिका और सिमरन अजय दयाल के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करती हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक