Ritlal Yadav News: जेल में बंद राजद विधायक और पूर्व बाहुबली नेता रीतलाल यादव की तबीयत कल सोमवार देर शाम अचानक खराब हो गई. उन्हें भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय जेल से तुरंत मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और जेल अधिकारी उनकी हालत या बीमारी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं.
पत्नी ने बताया पति के जान को खतरा
इस बीच विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने यह दावा किया है कि, उनके पति की जान को जेल में खतरा है और उन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है. रिंकू देवी का कहना है कि सिर्फ उनके पति ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार निशाने पर है. उन्होंने सरकार और जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
हाई सिक्योरिटी सेल में हैं रीतलाल यादव
गौरतलब है कि रीतलाल यादव को दो महीने पहले पटना के बेऊर जेल से सुरक्षा कारणों की वजह से भागलपुर की हाई सिक्योरिटी जेल में स्थानांतरित किया गया था. उन्हें T-सेल में रखा गया है, जो बेहद सुरक्षित मानी जाती है. इसी सेल में पहले नीतीश कुमार (जेपी आंदोलन के दौरान), अनंत सिंह, अशोक महतो और राजबल्लभ यादव जैसे चर्चित नामों को भी रखा गया था.
रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बता दें कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे लेकर पुलिस और एसटीएफ ने बीते 11 अप्रैल को विधायक से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके ठिकानों से करीब 10.5 लाख रुपये, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए थे. मामले में 17 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें